नैनीताल, नवम्बर 12 -- बेतालघाट, संवाददाता। शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय के संबद्धता विस्तारण के लिए बुधवार को कुमाऊं विवि के पैनल ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था, पुस्तकालय, कार्यालय, स्थायी व अस्थायी संसाधनों की जानकारी ली गई। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाओं व उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आख्या विवि को भेजने की कार्रवाई की गई। टीम ने बताया कि आख्या उचित माध्यम से राजभवन जाएगी। इसके बाद सत्र 2025-26 के लिए संबद्धता का विस्तार किया जाएगा। उक्त सभी कार्रवाई में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार समेत स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। पैनल में अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ प्रो. डॉ. एलएम जोशी, कला संकाय के प्रो. रजनीश पांडेय, प्रो. जया तिवारी, प्रो. डीएस बिष्ट, प्रो. शिरीष मौर्य, प्रो...