मुजफ्फरपुर, अप्रैल 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में गुरुवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में दोबारा संबद्धता कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 12 कॉलेजों के संबद्धन को पास किया गया। प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि संबद्धन के लिए 72 कॉलेजों ने आवेदन किया था। इनमें दो कॉलेजों की डबलिंग हो गई थी, इसलिए उन्हें पहले ही छांट दिया गया था। इसके बाद बचे 70 कॉलेजों में 17 ने जांच कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद 36 कॉलेजों की जांच रिपोर्ट विवि की टीम ने दी। जांच में कई कॉलेजों में भवन और लाइब्रेरी नहीं होने से उन्हें पहले ही छांट दिया गया था। 36 कॉलेजों की रिपोर्ट में 12 को संबद्धता कमेटी ने पास किया है। इसे ही सिंडिकेट और सीनेट में लेकर जाया जायेगा। जिन कॉलेजों ने संबद्धन से पहले फीस नहीं जमा की थी,...