पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। वरिष्ठ सहायक का संबद्धकरण निरस्त किए जाने की मांग को लेकर उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के सफाई कर्मचारियों ने विकास भवन में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सीडीओ आरके श्रीवास को ज्ञापन सौंपा। जिला ग्राम में विकास अभिकरण से वरिष्ठ सहायक महेश कुमार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में संबंध किया गया था। जिला पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विकास भवन परिसर में सफाई कर्मचारियों ने जोरदार ढंग से नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इसके बाद सीडीओ से मुलाकात कर अपनी बात रखी और ज्ञापन सौपा। इस दौरान डीडीओ संजय कुमार और डीपीआरओ रोहित भारती से भी मुलाकात कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री अजय बाबू वाल्मीकि, आबिद...