इंदौर, अप्रैल 28 -- मध्यप्रदेश के भोपाल में बच्चियों को डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाए जाने के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है। 'फरहान गैंग' की शिकार बनी तीन लड़कियां सामने आ चुकी हैं, जबकि जांच के बाद पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्य आरोपी फरहान ने धर्म छिपाकर एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। 'लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।कैसे हुई शुरुआत पीड़िता ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा, 'मैं नीलम(परिवर्तित नाम) भोपाल की रहने वाली हूं। अब मेरी उम्र 18 साल है। मैं तब से जुल्म की शिकार हो रही थी जब मेरी उम्र 16 साल थी। मैं इंदौर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हूं। सन 2022 में ...