गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जनवरी 28 -- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में रहने वाली एक विवाहित महिला ने उत्तराखंड के एक पुलिसकर्मी पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डालने और पति को जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उनका एक रिश्तेदार उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल है। वह एसएसपी हरिद्वार के कार्यालय में डाक मुंशी के पद पर तैनात है। आरोप है कि 27 नवंबर 2024 की रात करीब 10:30 बजे आरोपी पुलिसकर्मी उनके घर आया था। उस वक्त वह घर पर अकेली थी। महिला आरोप है कि उसे अकेली पाकर पुलिस कर्मी ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला ने जब उसकी बात मा...