हाथरस, नवम्बर 11 -- संबंधों को लेकर लोगों ने दिया ताना तो चाची जेठौत ने खाया विषाक्त - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव का मामला - हालत बिगड़ने पर दोनों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हाथरस, संवाददाता। चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला व उसके जेठ के बेटे के संबंध को लेकर लोग चर्चा करने लगे। इस बात से परेशान महिला व जेठ के लड़के ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसके बाद परिजन दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवक की अपनी चाची से काफी नजदीकी है। वह अपनी चाची की हर बात मानता है और उसको लेकर चिंता भी करता है। यही बात परिवार व गांव के लोगों को अच्छी नहीं लगती है। इसी के चलते परिवार के लोग युवक व उसकी चाची पर शक करत हैं। शक किए जाने की बात दोनों को पता चली तो काफी परेशान हुए और फ...