नई दिल्ली, अगस्त 29 -- के नटवर सिंह,तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री हमारा देश वह देश है, जिसे न तो खरीदा जा सकता है, न ही भयभीत किया जा सकता है और न धमकाया जा सकता है। यदि कोई ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो हम उसका मुकाबला करेंगे। हम किसी देश के साथ किसी प्रकार का तनाव या मनमुटाव नहीं रखना चाहते। जैसा मैंने पहले कहा, हम संयुक्त राज्य अमेरिका से अपनी मित्रता को अत्यन्त महत्व देते हैं और इसीलिए मैंने वहां जाकर उन्हें यह बात साफ कही है। महोदय, इसे दो दृष्टिकोण से देखा जा सकता है। मेक्सिको के प्रसिद्ध कवि श्री ओक्टोवियो पाज ने कहा था कि 'मया' जातियों में समय मापने के दो तरीके थे, एक अल्पकालिक और दूसरा दीर्घकालिक। हम दीर्घकालिक पक्ष देख रहे हैं। मेरे विचार में सदस्यों ने अमेरिका के साथ विभिन्न सैनिक गुटों तथा सैनिक समझौतों के विषय में कहा है, जिनसे स...