देवघर, नवम्बर 1 -- जसीडीह/देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह-मानिकपुर सड़क पर जसीडीह थाना क्षेत्र के जीरो माईल मानिकपुर लक्ष्मी ढ़ाबा के पास गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने हंड्रेड डायल पर दी। सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सीमावर्ती राज्य बिहार के जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राजकुमार दास के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार राजकुमार संबंधी के घर से बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान जैसे ही ढ़ाबा के पास पहुंचा। विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी की रौशनी से अनियंत्रित हो गया। उसी क्रम में अज्ञात ...