मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को मानसून में जलजमाव से बचाने के लिए संप हाउस बनाने की योजना कागजी कार्रवाई तक ही सीमित है। नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित हुए दस माह बीतने के बाद भी धरातल पर काम शुरू नहीं हो सका है। इस कारण शहर के पांच वार्डों के डेढ़ दर्जन से अधिक मोहल्लों के इस बार भी बरसात में डूबने की आशंका से लोग सहमे हैं। सिकंदरपुर, बालू घाट, गोला रोड के अलावा कलेक्ट्रेट, मोतीझील व इससे सटे इलाके इस बार भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं। वार्ड 14 के पार्षद अमित रंजन कहते हैं कि इस साल मौसम विभाग ने मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इससे बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर काफी अधिक हो सकता है। इस परिस्थिति में शहर को डूबने से बचाने के लिए इसपर बने स्लुइस गेट को बंद करना...