देवघर, अगस्त 6 -- देवघर। बाजला चौक के समीप विनायक डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रांगण में मंगलवार को संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चैंबर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुजी के तस्वीर पर पुष्पमाला व पुष्पांजलि अर्पित कर गुरुजी को नमन किया गया। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड राज्य के जनक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन गुरुजी के निधन पर संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया है। गुरुजी का संपूर्ण जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय एवं झारखंड आंदोलन को समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित आदर्श सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। दिवंगत आत्मा की शांति एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने शो...