देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। 22 जुलाई को बंपास टाउन पुलिया पर स्कूल बस से हुई ह्रदय विदारक घटना के संबंध में शनिवार को संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल संप चैंबर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस दौरान डीसी से यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में संप चैंबर के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में रात्रि में मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। खाद्यान्न व्यवसायियों को ख़ासकर इसमें दिक़्क़त आ रही है। अतः मांग रखी गई कि गाड़ी ख़ाली कर जाने का समय सुबह 6 बजे से दो घंटे बढ़ा कर सुबह 8 बजे तक कर दिया जाए। इस अवसर पर सचिव निरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष सर्वेश मोदी,कनिष्क कश्यप, आलोक सिंह एवं...