अल्मोड़ा, जनवरी 31 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। पाण्डेखोला स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह से फरार हुए किशोर को आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को ताकुला से पकड़ लिया। घटना की रात किशोर ने रोडवेज वर्कशॉप से स्कूटी चोरी की, जिसके बाद वह स्कूटी से घूमता रहा। पुलिस ने किशोर को फिर से संप्रेक्षण गृह पांडेखोला भेज दिया है। दार्चुला नेपाल निवासी फरार किशोर पर डीडीहाट थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हुए था। उसे पकड़कर 24 दिसम्बर 2024 को अल्मोड़ा संप्रेक्षण गृह लाया गया था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे किशोर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सूचना पर संप्रेक्षण गृह प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाल जगदीश देउपा के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। इस द...