हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह गुरुवार की सुबह संप्रेक्षण गृह पहुंचे एवं संपूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिसर की स्वच्छता, बच्चों के रहन सहन की स्थिति तथा सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिसर में दो-लेयर सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वॉच टॉवर पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, कक्षाओं एवं शौचालयों की स्थिति, हॉस्टल की साफ-सफाई तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि हॉस्टल की खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जालियां अनिवार्य रूप से लगाई जाएं । इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने ...