मुरादाबाद, मार्च 7 -- राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के शिविर में किशोरों की सेहत जांचने के साथ ही उनकी काउंसिलिंग की गई। परामर्शदाताओं ने उन्हें अपने मन की बात खुलकर बताने को कहा। भूमि अर्जन पुनवार्सन एवं पुनव्यर्वस्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी जैगम उद्दीन व निबंधक मनीष कुमार यादव के निर्देशन में शिविर आयोजित हुआ। शुभारंभ राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक मुकेश कुमार चौधरी ने किया। एसीएमओ डॉ. भारत भूषण ने किशोरों को शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराया। कुल 111 किशोरों का परीक्षण किया गया। 80 किशोर एलर्जी, 15 दंतरोग, छह अल्सर, पांच कमर दर्द, तीन बुखार व तीन अवसाद से पीड़ित मिले। क्लीनिकल साइकैट्रिस्ट डॉ. एस धनंजय, अंशू वर्मा, आस्था प्रकाश, डॉ. बीर सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...