हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 डीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन फोटो-10- संपूर्ण समाधान में फरियादियों की शिकायतें सुनते डीएम घनश्याम मीणा व एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा। हमीरपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। इस दौरान 90 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं। उन्हें अच्छे से पढ़े और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विभाग...