मेरठ, दिसम्बर 7 -- सरधना। शनिवार को सरधना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादी तो पहुंचे, लेकिन अधिकारी नदारद रहे। सभागार में अधिकारियों की कुर्सियां खाली पड़ी रही जिसके चलते फरियाद लेकर आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के न आने पर फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बता दें, कि संपूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है जिसमें फरियादियों की समस्या का समाधान किया जाता है। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। लेकिन, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उसमें नहीं पहुंच पाए जिसके चलते उनकी कुर्सियां खाली रही। हालांकि, फरियादी दस बजते ही तहसील पहुंचने शुरू हो गए थे। फरियादियों ने घंटों अधिकारियों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा जिसके चलते उनको यहां से मायूस होकर लौटना पड़ा। उधर, ...