हापुड़, जुलाई 6 -- गढ़मुक्तेश्वर। तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 94 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गर्मी के चलते सभागार कक्ष में अत्यधिक तापमान होने के कारण कार्यक्रम को तहसील परिसर के खुले स्थान पर आयोजित किया गया। डीएम और एसपी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। जनता ने भूमि विवाद, जल निकासी, आवास योजना, विद्युत समस्या,...