संभल, मई 18 -- तहसील के सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने 60 शिकायत दर्ज कराई। मौके पर मात्र दस शिकायतों को निस्तारण हो सका। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक राजस्व की 25, पुलिस की 15,चकबंदी की पांच, विकास विभाग की तीन, खादय व रसद विभाग की दो, समाज कल्याण व शिक्षा विभाग की एक-एक तथा अन्य विभागों की 11 शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें राजस्व की पांच, अन्य की तीन व पुलिस, चकबंदी की एक-एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी निधि पटेल, सीओ अनुज चौधरी के अलावा तहसीलदार धीरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ललिता चौधरी, खंड विकास अधिकारी कमलकांत ने शिकायतें सुनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...