फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 9 -- फर्रुखाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को प्रभारी अधिकारी नदारद रहे। अधीनस्थ की देखरेख में समस्याएं सुनी गई । जिम्मेदारों के मौजूद न होने से अधिकतर कर्मचारी मोबाइल में बिजी दिखाई दिए। कई कर्मचारियों ने अलग-अलग कमरों में अपनी टेबलें अलग डलवा रखी थीं। सोमवार को फतेहगढ़ स्थित ऑफीसर्स क्लब में संपूर्ण समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें प्रभारी अधिकारी के मौके से नदारद होने से फरियादी भटकते रहे। अधिकतर लोग सुनवाई के दौरान मोबाइल चलाते रहे। फरियादी बाहर बैठे कर्मचारियों को शिकायत दकर चले गए। उन्हें संबंधित अधिकारी के पास जाने का मौका नहीं मिला। कुछ लोग पूर्व की शिकायतो की जानकारी करने आए तो कह दिया गया कि शिकायत निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी के पास भेजी गई है। अधिकतर ने अलग- अलग कमरों में बैठ कर शिका...