बरेली, अक्टूबर 5 -- नवाबगंज। एसडीएम उदित पवार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें दर्ज हुई, इनमें चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष संबंधित विभागों को भेज दी गईं। इस दौरान सरौरा गांव के कुंभकरण ने शिकायत दर्ज कराई कि बोरिंग योजना का किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। योजना के तहत जो बोरिंग किए जा रहे हैं। उसमें घटिया सामान लगाया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने बीडिओ भद्पुरा को कार्रवाई के निर्देश दिए। लावाखेड़ा बद्रीप्रसाद गांव के लालता प्रसाद ने बताया कि उनके गांव की विवाहित बेटियों और दूसरे गांव में रहने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए गए है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती पश्चिमी निवासी पूर्व सभासद अब्दुल हफीज ने शिकायत दर्ज कराई कि कस्बे के मोहम्मद युनुस से तीन हजार रुपये ...