अमरोहा, नवम्बर 2 -- जिले के चारों तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायतें दर्ज की गईं। पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। लंबित शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का निर्देश संबंधित विभागीय अफसरों को दिया गया। वहीं तिगरी गंगा मेले के चलते फरियादी कम पहुंचे। मंडी धनौरा में कोई भी शिकायत दिवस में दर्ज नहीं की गई। हसनपुर में दिवस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए डीएम निधि गुप्ता ने शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। शिकायत निस्तारण में लापरवाही बरतने के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। तिगरी मेले की वजह से सूना रहा तहसील दिवस, मात्र 23 शिकायत दर्ज हसनपुर। डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिव...