सहारनपुर, फरवरी 16 -- अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनी। उनके समक्ष फरियादियों ने कुल 30 शिकायतें दर्ज कराई, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल पर हिस्सा प्रमाण पत्र ना बनाने, राजस्व अभिलेखों में भूमि का क्षेत्रफल सही कराने, चोरी से पेड़ काटने, चकमार्ग पर अवैध कब्जा करने और विद्युत विभाग के संविदा कर्मी ने मानदेय ना मिलने आदि समेत 30 शिकायतें आयी। इसमें से मौके पर ही तीन का निस्तारण कर दिया। बाकी सभी शिकायतों के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एसडीएम मानवेंद्र सिंह व तहसीलदार पुष्पांकर देव के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ...