गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- -सीडीओ ने सदर तहसील में सुनी लोगों को समस्या गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलों की तीनों तहसील में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कुल 289 शिकायतों में से 31 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 22 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अरुण दीक्षित, नगर निगम के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मोदीनगर तहसील में एडीएम एफआर सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान 97 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान ए...