हापुड़, अगस्त 3 -- तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम संदीप कुमार एवं एएसपी विनीत भटनागर ने की। जन सुनवाई के दौरान कुल 24 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को जांच कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवादों से जुड़ी थीं। ग्रामीणों ने पड़ोसियों से भूमि सीमांकन, अवैध कब्जे, बंटवारे और दाखिल खारिज से संबंधित समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने संबंधित राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी भूमि विवादों की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ितों को न्याय म...