बुलंदशहर, मई 18 -- जनपद की सभी सातों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने सिकंदराबाद तहसील में शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। सभी तहसीलों में कुल 239 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर मात्र 20 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। सिकंदरबाद तहसील में डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। डीएम के समक्ष कुल 57 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, इनमें मौके पर केवल तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम ने तत्काल शिकायतों के निस्ताऱण के निर्देश अधिकारियों को दिए। सदर तहसील में एसडीएम सदर नवीन कुमार की अध्यक्षता में लोगों की शिकायतें सुनीं गई। इस दौरान कुल 29 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। खुर्जा तहसील में सीडीओ कुलदीप मीणा...