देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में तहसील रुद्रपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें जनता की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की गई। समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतें आई, इसमें से 20 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम दिव्या मित्तल ने अधिकारियों को समाधान दिवस में शिकायतों का नियमों के अनुरूप, गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। इस मौके पर 5 पात्र लाभार्थियों को अन्त्योदय राशन कार्ड तथा एक दिव्यांग को प्रमाण पत्र प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित ...