हापुड़, दिसम्बर 6 -- तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में शिकायतों को सुना गया। इस दौरान 17 शिकायतों में से किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बहादुरगढ़ निवासी कासिम ने पड़ोसी पर खेती की भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया। गढ़ नगर निवासी राहुल ने समय से सफाई न होने की बात कहीं। सिंभावली निवासी राजपाल सिंह ने सम्मान निधि न मिलने के लिए शिकायत पत्र दिया। इस दौरान कुल 17 शिकायत पत्र प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से लोगों की समस्याओं को खत्म किया जा सकें। इस दौरान नायाब तहसीलदार व...