नोएडा, मई 3 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले की दादरी, सदर और जेवर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 139 शिकायतें दर्ज की गईं,जिसमें 15 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दादरी तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाए गए पेंशन शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान पेंशन के लिए उपस्थित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्राप्त सभी नए आवेदनों का सत्यापन पूरी पारदर्शिता एवं गंभीरता से किया जाए। दादरी तहसील में कुल 114 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 13 का समाधान मौके पर किया गया। इस अवसर पर सीडीओ विद्यानाथ शुक्ला, सीएमओ...