मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- जनपद की चारों तहसीलों सदर, बुढाना, जानसठ, खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। चारों तहसीलों में 131 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 16 का ही निस्तारण हो पाया। शनिवार को तहसील सदर पर डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी, सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया सहित संबंधित अधिकार...