हाथरस, जून 10 -- हाथरस,संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम राहुल पाण्डेय ने एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के साथ तहसील सासनी में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश जारी किए। चारों तहसीलों में मात्र 12 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। सासनी तहसील सभागार में डीएम राहुल पाण्डेय ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अध...