मुरादाबाद, जून 21 -- तहसील कांठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 37 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग की टीम मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम कांठ संत दास पंवार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद निस्तारण करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जो न्यायालय में विवादित जमीन संबंधी मामले हैं, उन पर बिना न्यायालय की अनुमति के कोई हस्तक्षेप ना करें और न्यायालय के निर्देशों का सभी पालन करें। उन्होंने कहा कि खेत की मेंढ़ संबंधि...