बरेली, दिसम्बर 7 -- तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस जमीन व राजस्व संबंधी शिकायतें अधिक आईं। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सदर तहसील में सुबह करीब साढ़े दस बजे संपूर्ण समाधान दिवस की शुरुआत हुई। नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के शिकायतकर्ता ने कहा के क्षेत्र में मानक के अनुसार नाला निर्माण का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की। साथ ही गोशालाओं के प्रबंधन में भी लापरवाही का आरोप लगाया गया। साक्ष्यों के साथ संचालक पर आरोप लगाया गया है कि गायों को समुचित चारा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही ठिरिया नगर पंचायत में साफ सफाई न होने के भी आरोप लगाए गए हैं। बैठक में मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। व...