गौरीगंज, फरवरी 15 -- अमेठी। तहसील दिवस में अचानक एक महिला रोते हुए पहुंची। महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। महिला के आरोपों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की है। शनिवार को दोपहर बाद मंगापुर मजरे भीमी की एक महिला पहुंचकर अपनी समस्या बताते हुए बैठकर रोने लगी। जिसे देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तहसील क्षेत्र के भीमी मंगापुर गांव की रहने वाली राजकुमारी तिवारी ने समाधान दिवस में पहुंच कर लेखपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि हल्का लेखपाल सुविधा शुल्क लेने के बाद निर्माण कार्य रुकवाया थे, उसका शौचालय नहीं बनने दिया। बाद में पड़ोसी के मकान पर बैठकर लिन्टर डलवा दिया। जब वह मामले की वीडियो बना रही थी तब संबंधित लेखपाल पहुंचकर उसका मोबाइल तोड़कर फेंक दिये और...