जौनपुर, सितम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के सभी छह तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दर्जन मामलों का समाधान मौके पर किया गया। मुख्य आयोजन सदर तहसील के प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ.कौस्तुभ ने समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया। यहां राजस्व से जुड़े मामले अधिक पहुंचे। सदर तहसील निवासी नन्हकू ने जिलाधिकारी के सामने प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उन्होंने अपने भाई का जमीन क्रय किया था। रजिस्ट्री हो जाने के बाद भी अभी भी खतौनी में उनका भाई का नाम ही अंकित है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के समक्ष विरेन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि उनका पुस्तैनी मकान क्षत्रिग्रस्त होकर गिर गया है जिसके स्थान पर नया निर्माण का...