बिजनौर, जून 22 -- चांदपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम के न पहुंचने से कुछ फरियादियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नितिन तेवतिया ने की। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। शनिवार को तहसील के सभागार में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान में जिलाधिकारी को पहुंचना था, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं पहुंच सकी। उनके न पहुंचने से दूर दराज से अपनी समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों को दिक्कते हुई। शनिवार को समाधान दिवस पर 72 शिकायतें आई जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। डीएम की गैरमौजूदगी में उपजिलाधिकारी नितिन तेवतिया ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 40 पुलिस विभाग की 11 विघुत विभाग की 9 विकास विभाग की 5 अन्य 7 शिकायतें दर्ज हुई। उप जिलाधिकारी नितिन...