रामपुर, जुलाई 6 -- जनपद की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील सदर में जिलाधिकारी ने जन समस्याएं सुनीं तो अन्य में एडीएम-सीडीओ और संबंधित एसडीएम ने समस्याएं सुनीं। इस दौरान सभी तहसीलों में 125 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 23 का निस्तारण किया गया। शेष का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए गए। तहसील सदर में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने शिकायत निस्तारण पंजिका एवं अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये और पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच हेतु दूरभाष से शिकायत कर्ताओं से बात की। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 2...