सहारनपुर, अगस्त 3 -- नकुड़। संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी देहात सागर जैन व एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने जनता की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से मौके पर मात्र एक ही शिकायत का निस्तारण कराया जा सका। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि जनपद में ड्रोन अफवाहों के चलते पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने नकुड़, गंगोह व सरसावा थाना प्रभारियों ने अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाए रखने और गांवों में बैठ़क आयोजित कर लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...