बदायूं, दिसम्बर 7 -- बिल्सी। तहसील सभागार में शनिवार को डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई की। यहां 115 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देशों के साथ सौंप दिया गया। अधिकारियों ने एक-एक शिकायतकर्ता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। डीएम और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समय में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ संजीव कुमार, तहसीलदार प्रभा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...