बलिया, मई 18 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान आए 75 मामले आए, जिसमें सात का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष मामले संबंधित विभागों को भेज दिया गया। फरियादियों ने समाधान दिवस पर दिये गये मामलों पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत डीएम से किया। समाधान दिवस पर डीएम समेत अन्य अधिकारी और फरियादी गर्मी से परेशान थे। बिजली नहीं होने पर जेनरेटर चल रहा था, लेकिन सभागार में केवल तीन पंखे ठीक थे, बाकी बंद थे। ऐसे में अधिकारी और फरियादी पसीने से तरबतर दिखे। डीएम से मुरारपट्टी निवासी संजय पाठक ने विरोधियों द्वारा सीमांकन की कार्रवाई में पत्थर गाढ़े जाने के बाद उन पत्थरों को उखाड़ ले जाने की शिकायत किया तथा बताया कि वह पिछले एक साल से समाध...