मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 28 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम संत दास पंवार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतो को जांच करने के बाद निस्तारण करें। इनमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में पूरी तरह सक्रियता बढ़ती जाए और अगर कोई विवादित शिकायत है तो पुलिस प्रशासनिक संयुक्त टीम मौके पर भेज कर उसे समस्या की जांच कर उसका समाधान कराया जाए। बिजली विभाग से संबंधित कई शिकायतें मिलने पर एसडीएम कांठ ने बिजली विभाग के एस डी ओ से कहा कि कैंप लगवा कर विद्युत संबंधी समस्या सुनकर ...