मुरादाबाद, फरवरी 15 -- संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी ने शिकायतें सुनकर उनका निराकरण किया। क्षेत्र के पसियापुर पदार्थ कंपोजिट विद्यालय के पेड़ों की नीलामी में धांधली का मुद्दा संपूर्ण समाधान दिवस पर गूंजा। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने की। पसियापुरा पदार्थ के प्रधान शरीफ अहमद ने शिकायत की, कि 13 फरवरी को गांव के कंपोजिट विद्यालय परिसर में खड़े 8 से 9 लाख रुपये कीमत के पेड़ों की नीलामी कर धांधली की गई है। डीएम और एसडीएम प्रीति सिंह ने तत्काल एबीएसए मोहित कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब कर नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि अधिक धनराशि में पेड़ खरीदने का प्रार्थना पत्र मिलने पर नीलामी प्रक्रिया नए सिरे से कराई जाए और इसमें ग्राम प्रधान की मौजूदगी हर हालत में सुनि...