रामपुर, फरवरी 16 -- शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 132 शिकायतें प्राप्त हुईं और 24 का निस्तारण हुआ। शेष शिकायतें निस्तारित करने के संबंधितों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में तहसील टाण्डा के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत, राशन, राजस्व, आवास आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में टाण्डा के व्यापारियों मण्डलों द्वारा रोड कि किनारे लगे ट्रांसफार्मर हटवाने का शिकायती पत्र दिया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने...