रामपुर, अप्रैल 20 -- शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 123 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 24 का निस्तारण किया गया। शेष के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी गूलों एवं नालियों पर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने भूमि विवाद से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर सत्यापन करने के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सड़क पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध धारा 24 के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार (पोषण किट) वितरित की। कहां किसने सुनीं फरियाद...