रामपुर, नवम्बर 16 -- शनिवार को जिले भर की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें पूर्ति और कृषि विभाग से जुड़ी रहीं। डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान फरियादी शकील ने अवगत कराया कि उनका गृहस्थी राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। इस पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल प्रभाव से राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने मौके पर ही फरियादी को राशन कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया। फरिय...