रामपुर, मार्च 2 -- शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। स्वार में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने जन समस्याएं सुनीं। जिलेभर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 20 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्वार में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में व गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। भूमि विवाद एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं पुलिस कर्मियों को मौके पर भेज कर स्थलीय निरीक्षण कराते हुए नियमानुसार न...