आगरा, जुलाई 19 -- शहर में स्थित कासगंज तहसील परिसर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मेधा रूपम के सामने 75 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें से छह प्रार्थना पत्रों को डीएम ने मोके पर ही निस्तारित कर दिया। शनिवार को समाधान दिवस में डीएम ने कहा कि अधिकारी शिकायतों को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता से निस्तारित करतें। आईजीआरएस की शिकायतें डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से अधिक धनराशि के बिजली के बिल आने, विधवा व वृद्वावस्था पेंशन न मिलने, राशन कार्ड बनवाने, भूमि की पैमायश कराने, अवैध कब्जा हटवाने, राजस्व, भूमि विवाद, उत्पीड़न, आपसी विवाद आदि से सम्बंधित 75 प्रार्थना प्रत्र आए। जिसमें से छह प्रार्थन पत्र मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए। समाधान दिस के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...