मुरादाबाद, मई 17 -- तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 35 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। पांच शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया है, साथ ही शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार प्रवीन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्र कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह व सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...