हाथरस, मई 18 -- डीएम की अध्यक्षता में तहसील सादाबाद में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौका मुआयना कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए। सादाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उप जिलाधिकारी सादाबाद एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को लंबित न रखा जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंत...