संभल, फरवरी 2 -- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चंदौसी में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने की। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और सभी शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर चर्चा करते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। तहसील चंदौसी में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर जांच के निर्देश दिए गए। जिला...