रामपुर, अगस्त 19 -- जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें अधिकारियों ने 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। सीडीओ ने इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। समाधान दिवस में राजस्व, विद्युत, पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय एवं खंड विकास अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें। यदि कोई अधिकारी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान करता है अथवा का...